योगी सरकार ने शुरू की गरीबों के लिए नई योजना, 25 साल के लिए सस्ते किराए पर मकान देगी उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस योजना के अनुसार गरीब प्रवासी मजदूरों को, शहरी गरीबों तथा विधवाओं को सस्ते किराए पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में अगर बनाए गए मकान आवंटित नहीं हुए हैं तो उन्हें जरूरतमंद गरीबों को दिया जाएगा।

0
496

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीबों के लिए काम करने का प्रयास कर रही है। इसी श्रंखला में उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक नई योजना को लांच किया है जिसके जरिए शहरी गरीबों तथा प्रवासी मजदूरों और विधवाओं को सस्ते किराए पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में अगर बनाए गए मकान आवंटित नहीं हुए हैं तो इन मकानों को गरीब मजदूरों तथा विधवाओं को दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मकान का किराया, मकान की लोकेशन और हालात के आधार पर तय किया जाएगा। वहीं 2 साल में किराया 8 फीसदी की दर से बढ़ाया जाएगा। इस योजना के तहत गरीबों को 25 साल के लिए मकान किराए पर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है।इसे दो तरीके से प्रदेश में लागू किया जाएगा। पहले चरण के अनुसार अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत अलग-अलग योजनाओं में बने गैर आवंटित मकानों को किराए पर दिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में बिल्डरों से सस्ते आवास बनवाकर किराए पर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को अब 4 साल पूरे हो चुके हैं और इसी अवसर पर लगातार प्रदेश के मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र में जाकर योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कई मॉडल्स को अन्य प्रदेशों में भी लागू किया जा रहा है जिसमें अपराधियों की संपत्ति को बेच कर दंगा फसाद में हुए नुकसान की भरपाई करना शामिल है उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार लव जिहाद तथा गौ हत्या पर रोक लगाने का काम किया जा रहा है, कई प्रदेश उसका अनुसरण करते दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here