पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला किया गया। उसके बाद भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। पश्चिम बंगाल में मचे इस राजनीतिक घमासान के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी पर जमकर बरसे और कई प्रमुख बातों का जिक्र भी किया।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Purulia, West Bengal.
Dial 9345014501 to listen LIVE.#BJPErOngikarSonarBangla https://t.co/0SaeYFSnt6
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया की सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां तो आज पानी तक की किल्लत हो गई है। महिलाओं को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है। पहले वामपंथियों ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए। पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है, वह भी मैं जानता हूं। खेती-किसान, उद्योग को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी अपने ही खेल में लगी है। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन दिया है। टीएमसी ने इस इलाके को पलायन, घाव भरा शासन दिया है। इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े इलाके के तौर पर बना है।
PM Shri @narendramodi pays respects to the relatives of BJP karyakartas who have been martyred in political violence unleashed by TMC goons in Purulia, West Bengal. #BJPErOngikarSonarBangla#AarNoiAnnay pic.twitter.com/zw5tJXhqvM
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। यहां हैंडिक्राफ्ट का जबरदस्त का है, उसे बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसा जल संकट देश के अन्य इलाकों में भी रहा है, लेकिन जहां बीजेपी को सेवा करने का मौका मिला है, वहां हमारी सरकारों ने सैकड़ों किलोमीटर पाइप लाइन खिंचाई और हजारों तलाब बनवाए। पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 50,000 करोड़ रुपये की लागत ईस्टर्न रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर काम शुरू भी हो चुका है। 2 मई के बाद यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी।
क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?
क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है।
माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं।
सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।
– पीएम @narendramodi #BJPErOngikarSonarBangla pic.twitter.com/gZHlQWkZ9I
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है, जो टीएमसी के जरिए गरीबों के हक को लूटती है। पूरा बंगाल जानता है, कोयला माफिया, बालू माफिया को किसका संरक्षण मिला हुआ है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए दीदी की सरकार माओवादी हिंसा को भी बढ़ावा देती है। इसका नुकसान गरीब लोगों को उठाना पड़ता है।”
जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था?
अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए।
नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए।
– पीएम @narendramodi #BJPErOngikarSonarBangla pic.twitter.com/afUsvXJ3j5
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021