जानिए किन बैंकों का होगा निजी करण, निजीकरण को लेकर निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा बयान

देश में लगातार निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी बीच यह भी खबर सामने आ रही थी कि कई सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों का भी निजीकरण किया जाएगा। जिसे लेकर बहुत सारे बैंकों के कर्मचारी इस समय हड़ताल पर हैं।

0
355

भारत का बजट जब सामने आया था तब यह बात कही गई थी कि भारत में उपनिवेशवाद और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तथा भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के कई सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण किया जाएगा। इस मामले को लेकर लगातार देश में राजनीति गर्मा चुकी है और बैंकों के कर्मचारी बैंकों के निजीकरण को लेकर अब हड़ताल पर उतर आए हैं।। लेकिन इसी बीच भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों का निजीकरण नहीं होगा।

उनका कहना है,”जिन बैंकों का निजीकरण होने की संभावना है, उनके कर्मचारियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे बैंकों के कर्मचारियों के वेतन, स्केल, पेंशन से जुड़ी सभी चीजों का ख्याल रखा जाएगा।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि लगातार दो दिनों से बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और देश के लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here