राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण इस हफ्ते आपके द्वार आयुष्मान अभियान चला रहा है इस अभियान के तहत बहुत सारे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं 10 मार्च को देश में लगभग 4.7 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि छत्तीसगढ़ में 10 मार्च को 2.5 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं यह कार्ड इसलिए बनवाए जा रहे हैं जिससे लोग अधिक संख्या में आरोग्य योजना का लाभ उठा सकें।
आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सीईओ डॉ. राम सेवक शर्मा ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य ने एक दिन में 2.5 लाख से अधिक कार्ड बनाकर वह अग्रणी राज्य के रूप में सामने आया है। एक फरवरी 2021 से चलाए जा रहे आप के द्वार आयुष्मान अभियान में इस सप्ताह के बुधवार को पूरे देश में 4,77,105 लाभार्थीयों को सत्यापित करने का रिकॉर्ड बनाया गया है। डॉक्टर रामसेवक शर्मा के अनुसार अभी ‘आप के द्वार आयुष्मान योजना’ को छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर एवं अन्य राज्योंमें लागू किया गया है। इस कैलेंडर वर्ष में अब तक लगभग 1.16 करोड़ (1,16,83,808) आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मैटरनल हेल्थ और डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट होगी। बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जा सकता है। जब भी आप किसी अस्पताल में जाएंगे तो आपको अपने बीमा के कुछ कागजात दिखाने होंगे और उसके बाद आपको किसी भी प्रकार का धन खर्च नहीं करना होगा। आपके स्वास्थ्य पर किया गया सारा खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।