रायबरेली में ईयर फोन बना एक व्यक्ति की मौत की वजह है, जानिए कैसे हुई ईयर फोन के कारण युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है। बताया जा रहा है युवक कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था और कान में लीड लगी होने के कारण उसे कुछ भी सुनाई नहीं दिया। थोड़ी देर बाद ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।

0
591
प्रतीकात्मक चित्र

विज्ञान के द्वारा दिए गए बहुत सारे उपहार हमारे लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं और वही बहुत सारी वस्तुओं ने हमारे जीवन को बर्बाद करने की भी कोशिश की है। वर्तमान में एक ऐसी खबर आ रही है जो विज्ञान के उपकरणों की गलत प्रयोग के कारण मानव को किस प्रकार नुकसान पहुंचा सकती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है? उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है यहां पर एक युवक कान में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था,कान में लीड लगी होने के कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार युवक सुबह-सुबह कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद अगल-बगल कि लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हुए और लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और इस समय शव का पोस्टमार्टम भी हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतक गोलू दे दौर का रहने वाला है और किसी काम करने के लिए वह घर से निकला था जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचा, रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आने के कारण उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है इस शख्स के दोनों कानों में ईयर फोन की लीड लगी हुई मिली हैं।

रायबरेली के सीओ सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि युवक की मौत की वजह कानों में लगे ईयरफोन है जिसकी वजह से उसे ट्रेन की तेज आवाज भी सुनाई नहीं दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here