उत्तर प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय, अब रोजाना मिलेंगे इतने रुपए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय 308 रुपए से बढ़ाकर 337 रुपए कर दिया है। सफाई कर्मियों को अब महीने में चार छुट्टियां हटाकर 26 दिनों का मानदेय यानी 8758 रुपये मिलेंगे।

0
312
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार लोक हित के कार्य कर रही है इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नगरीय निकाय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का मानदेय 308 रूपये से बढ़ाकर 337 रूपये कर दिया है। बताया जा रहा है अब इन सफाई कर्मियों को 308 रूपये की जगह 337रूपये का मानदेय मिलेगा यानी महीने में चार छुट्टियां हटाकर 26 दिनों का मानदेय अब 8758 रूपये हो गया है। प्रदेश भर में करीब 5000 से अधिक ठेके पर सफाई कर्मचारी काम करते हैं।

आउटसोर्स की माध्यम से अर्थात ठेकों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में साल 2014 से कार्यरत सफाईकर्मी का मानदेय 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलता था। इस मानदेय को 24 मई, 2019 को बढ़ाकर 308.18 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया था। इस हिसाब से मौजूदा समय इन सफाई कर्मियों को हर माह 8012.73 रुपए मिल रहा है। श्रम कानूनों के अनुसार अब सरकार ने इसे 336.85 रुपए प्रतिदिन कर दिया है। सरकार के द्वारा नगर आयुक्तों तथा अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी का भुगतान बिना किसी देरी की कर दिया जाए। श्रम कानूनों के आने के बाद अब एक बार फिर सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बड़ा इजाफा किया गया है।इसमें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 में श्रमिकों, कार्मिकों को मूल दरों व देय परिवर्तन मंहगाई भत्ते के निर्धारण की व्यवस्था की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here