साल 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता को बीजेपी एक के बाद एक बड़े झटके दे रही है। पिछले 3 महीनों से बंगाल से सीएम ममता की पकड़ बंगाल से छूटती जा रही है, क्योंकि उनके कई करीबी नेताओं ने उनका साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी बीच आज टीएमसी के पांच बड़े विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक आज बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के अध्यक्षता में सरला नमस्ते के अलावा तृणमूल कांग्रेस के विधायक- सोनाली गुहा, दीपेन्दू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी, शीतल कुमार सरदार ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार 50 महिलाओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारा था जिसमें एक नाम सरला का भी था. उन्होंने TMC की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया और आज बीजेपी को ज्वाइन करके खुशी जताई है। वही टीएमसी के पुराने विधायक रविंद्रनाथ भट्टाचार्य ने भी इस्तीफा दिया जो कि काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि रविंद्रनाथ TMC के पुराने दिग्गज नेताओं में शामिल थे, लेकिन वह फिलहाल सीएम ममता से नाराज थे, क्योंकि इस बार टीएमसी ने नया नियम अपनाते हुए किसी भी 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले विधायक को पार्टी का टिकट नहीं दिया था। इसी वजह से रविंद्रनाथ ने बीजेपी जॉइन किया।
हम आपको बता दें बंगाल विधानसभा चुनाव की शुरुआत 28 मार्च से शुरू हो जाएगी। बीजेपी टीएमसी दोनों ने अपनी कमर कस ली है, लेकिन टीएमसी में लगातार दरार का दौर जारी है, जिस वजह से बीजेपी प्रतिदिन मजबूत हो रही है। हालांकि TMC बार-बार यही दावा कर रही कि ममता ही तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी, लेकिन बीजेपी ने भी अपना रुख साफ कर दिया कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में वह सोनार बांग्ला का कमल जरूर खिलाएगी।