उत्तर प्रदेश से कई बार ऐसे समाचार देखने को मिले हैं जहां पर अंतिम संस्कार से पहले सबको बुरी तरीके से ले जाते हुए दिखाया जाता है। लोग अमर्यादित ढंग से उस शव का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इन सभी समस्याओं को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय के द्वारा सरकार से की गई सिफारिश के बाद अब प्रशासन ने यह ऐलान कर दिया है कि लावारिस लाशों का भी अब सही से अंतिम संस्कार किया जाएगा अर्थात अब लावारिस लाश के मर्यादित ढंग से अंतिम संस्कार करने के लिए सरकार के द्वारा 3400 रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले सरकार के द्वारा यह धन 2400 रूपये था।
डीजीपी मुख्यालय ने कुछ दिनों पहले लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली रकम बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी। गृह विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह ने लावारिस शव के अंतिम संस्कार के लिए 3400 रुपये प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया है, जिसमें कफन के छह मीटर कपड़े के लिए चार सौ रुपये, दाह संस्कार के लिए लकड़ी या कब्रिस्तान में दफन कराने के लिए 2500 रुपये तथा शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने व श्मशान/कब्रिस्तान ले जाने के लिए 500 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में शासकीय वाहन नहीं है वहां पर लावारिस शवों को ले जाने के लिए यथासंभव वाहनों का प्रयोग किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जाएगा।