धर्म नगरी अयोध्या के लिए योगी सरकार ने खोला अपना पिटारा, अयोध्या में भगवान राम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना बजट प्रस्तुत किया वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आम बजट पेश करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भगवान श्री राम के नाम पर रखा जाएगा। यह भी माना जा रहा है कि अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 105 करोड़ तथा अयोध्या के विकास के लिए करीब 140 करोड रुपए की बजट राशि को प्रस्तावित किया गया है।

0
322
प्रतीकात्मक चित्र

योगी सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपना बजट प्रस्तुत किया। इस बजट के बाद अब यह देखना होगा कि किस तरह उत्तर प्रदेश का विकास योगी सरकार के द्वारा किया जाएगा? उत्तर प्रदेश का बजट प्रस्तुत करते हुए उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भगवान श्री राम के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए लगभग 105 करोड रुपए की राशि को भी आवंटित कर दिया गया है वहीं अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड रुपए की बजट राशि पर भी मुहर लगा दी गई है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जैसे ही इस बात का जिक्र किया वैसे ही सदन में जय श्रीराम के नारे लगने लगे। सभी विधायकों ने इस बात का स्वागत किया। हम आपको बता दें कि अब तक देश में कोई भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं है जिसका नाम किसी भगवान के नाम पर रखा गया है ऐसे में अयोध्या का यह एयरपोर्ट पहला एयरपोर्ट होगा जिसका नाम हिंदू धर्म के प्रमुख भगवान श्री राम के नाम पर रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार ने प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर के विकास के लिए अयोध्या शहर के समग्र विकास के साथ 140 करोड रुपए का प्रावधान प्रस्तावित कर दिया है वहीं पर्यटन सुविधाओं के विकास पर 100 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। अयोध्या धाम से लेकर भगवान श्री राम की जन्मभूमि तक 300 करोड रुपए की बजट राशि प्रस्तावित की गई है, वहीं रामायण सर्किट से जुड़े चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए 20 करोड़ रूपये का प्रावधान भी प्रस्तावित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here