श्रमिक बच्चों के भविष्य के लिए, अटल आवासीय विद्यालय बनवाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब श्रमिक बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के बच्चों के भविष्य के लिए अब योगी सरकार प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनवाएगी जिसके द्वारा श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त तथा बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था भी इन आवासीय विद्यालयों में मुफ्त होगी।

0
346

राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश के सरकार समर्पित होने वाली है। बताया जा रहा है योगी सरकार अब श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए काफी चिंतित है। इसीलिए श्रम तथा सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि राष्ट्र का निर्माण करने वाले श्रमिकों के बच्चों के भविष्य के लिए अभी योगी सरकार प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनवाएगी। 18 मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे,जिसमें श्रमिकों के बच्चों को बेहतर और मुक्त शिक्षा प्रदान करने की तैयारी की जा रही है।

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों को बेहतर तथा निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना कर रही है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर विकसित किया जाएगा तथा यहां पर इन बच्चों को सीबीएसई पैटर्न की शिक्षा दी जाएगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी इन विद्यालयों का निर्माण लगभग 12 से 15 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। जिन विद्यालयों का संचालन खुद श्रम विभाग के द्वारा संचालित होगा।इन विद्यालयों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 1000 बच्चों के लिए प्रत्येक विद्यालय में रहने, खाने एवं पढ़ाई तथा खेलकूद की व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here