इस समय की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हिंसा फैलाने वाले मुख्य आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में जानकारी नहीं दी है कि पंजाबी एक्टर को किस जगह से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन आज दोपहर में पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके इस पूरे मामले में जानकारी दे सकती है। बता दे दीप गणतंत्र दिवस में हुई हिंसा के बाद लगातार गायब थे और अलग-अलग जगहों से फेसबुक लाइव के जरिए बयान दे रहे थे।
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को खोजने वाले को ₹100000 देने की घोषणा की थी, जिसके बाद से दिल्ली के हर चौक चौराहे पर पंजाबी एक्टर का पोस्टर लगा दिया गया था। सिद्धू पिछले कई दिनों से लाइव आकर अपने आप को हिंसा के मामले में बेकसूर बता रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने किसान संगठन में शामिल हुए कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने लाइफ के दौरान दावा किया था कि उन्होंने लाल किले में कोई हिंसा नहीं की है। बल्कि उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अगर कोई उन्हें जानबूझकर किसी मामले में फसाएगा तो वह भी चुप नहीं रहेंगे, वह भी सभी की पोल खोल देंगे।
हम आपको बता दें गणतंत्र दिवस के दिन परेड के दौरान ही किसान संगठनों के साथ पंजाबी ऐक्टर दीप भी जबरदस्ती दिल्ली बॉर्डर के अंदर घुस गए थे। इसके बाद कथित रूप से दीप सिद्धू अन्य किसानों के साथ लाल किले के अंदर घुसे और वहां पर उत्पात मचाया था। इसके साथ ही खुद को किसान बताने वाले नेता ने लाल किले के प्राचीर पर चढ़कर राष्ट्र ध्वज को हटाकर धर्म विशेष का झंडा फहराया था। वही पुलिस वालों के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी वजह से 394 पुलिसवाले बुरी तरीके से जख्मी हुए थे।