कोलकाता | भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान और विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आपने मैदान पर अक्सर जोश में देखा होगा। कभी कभी उनका ये व्यव्हार चर्चा में भी आ जाता है। लेकिन ये भी सच है कि कोहली मैदान के बाहर एक दम शांत स्वभाव के हैं। कई बार कोहली कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थकता। हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल विराट कोहली क्रिसमस के मौके पर कोलकाता के एक शेल्टर होम (Sheltar Home) में बच्चों से मिलने पहुंचे। कोहली का ये अंदाज़ दिल छू लेने वाला था।
स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है जिसमे कोहली सीक्रेट सांता बन कर कोलकाता के शेल्टर होम में बेसहारा बच्चों से मिलने पहुँचते हैं। कोहली को देख हर बच्चे के चेहरे पर अलग ही मुसकान देखने को मिलती है। शुरुआत में विराट सांता की ड्रेस और सफ़ेद दाढ़ी में नजर आते हैं। किसी भी बच्चे को आभास भी नहीं होता कि उनके सामने विराट कोहली (Virat Kohli) है। विराट के पास खड़े होस्ट बच्चों से पूछते हैं कि क्या उन्हें विराट कोहली से मिलना है। जिसके बाद सभी बच्चे एक साथ हां में जवाब देते है।
इसके बाद कोहली अपने चेहरे से सांता की दाढ़ी और मूंछें हटाते हुए बच्चों की यह इच्छा पूरी करते हैं और बच्चों को तरह तरह के गिफ्ट्स देते हैं। वीडियो के अंत में कोहली ने क्रिसमस और नए साल (New Year) की बधाई देते हुए कहा, ‘‘ये पल मेरे लिए खास है। ये सभी बच्चे साल भर हमारे लिए खुश रहते हैं। मैं इन सभी बच्चों के लिए खुशी का एक पल लेकर आया।’’ कोहली की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।