NCC के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित, बोले, “वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती भारत निपटने में सक्षम”

दिल्ली की करिअप्पा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती वह अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है।

0
331
टिव्टर साभार@BJP

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित किया रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती वह अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है… वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वाले इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना भारत हर मोर्चे पर समर्थ है।

एनसीसी के कैडट्स को सलाम

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन समाज के साथ मिलकर काम किया है, वह प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है। वह निभाना सभी का दायित्व है। आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है। वह बहुत सुखद अनुभव होता है आज के कार्यक्रम देख कर सिर्फ मुझे ही नहीं हर किसी को गर्व महसूस होता है आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी की रैली को संबोधित करते हुए यह भी कहा एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना और आपके साथ रहने चाहिए। आप अपने आसपास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करते रहेंगे तो भारत का समाज और देश मजबूत होगा। दुनिया के सबसे बड़े यूनिफार्म ऑफ यूथ के रूप में एनसीसी ने अपनी जो छवि बनाई है वह दिनों दिन और ज्यादा मजबूत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here