अगर आप भी अपने बालों को कलर और स्ट्रेट कराती हैं तो हो जाएं सावधान, आप हो सकती हैं इस जानलेवा बीमारी की शिकार

0
457

आजकल मार्किट में फैशन की दौड़ में बालों को कलर कराने (Hair Straighten and Colour) का ट्रेंड काफी ज्यादा पॉपूलर हो रहा है। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक हर कोई अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए उन्हें लाल-पीले रंग में रंगवा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन हेयर कलर्स में कई प्रकार के खतरनाक केमिकल्स होते हैं, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रमुख कारण हैं।

इंटरनैश्नल जर्नल ऑफ कैंसर की एक रिपोर्ट के मुताबिक समय-समय पर हेयर कलर और बालों की स्ट्रेटनिंग (Hair Straighten and Colour) कराने वाली महिलाओं को अन्य महिलाओं के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। यह रिपोर्ट 46,709 महिलाओं के ऊपर सर्वे कराने के बाद तैयार की गई है। इस सर्वे में सभी महिलाओं की उम्र 35-74 वर्ष के बीच थी।

इस स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि डार्क स्किन की महिलाओं को वाइट स्किन वाली महिलाओं के मुकाबले ज्यादा सावधान रहना चाहिए। हेयर कलर कराने वाली वाइट स्किन टोन की महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा 7 फीसदी बढ़ जाता है, वहीं डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं में यह खतरा बढ़कर 45 फीसदी तक पहुंच जाता है। अगर आप भी अपने बालों को बार-बार स्ट्रेट कराती हैं, या उन्हें कलर कराती हैं तो अपने भोजन में अधिक से अधिक विटामिन-ई को शामिल करें। साथ ही सर्दियों में बालों में तेल लगाकर कुछ देर धूप में बैठने से भी कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here