हमारे टीवी चैनल्स सास और बहू के बीच हुए विवाद को लेकर हमेशा चर्चित रहे हैं। भारतीय समाज में सास तथा बहू के बीच के विवाद को सबसे ज्यादा तूल दिया जाता है। सास और बहू के बीच में हमेशा खटपट चलती रहती है। लेकिन इस बीच ही बताया जा रहा है कि बिलासपुर में रहने वाली 11 बहुओं ने एक ऐसा कार्य किया है जिसके बाद सारी दुनिया की नजरें अब बिलासपुर पर आ चुकी है। बिलासपुर में रहने वाली 11 बहुओं ने अपनी सास का एक मंदिर बनाया है। 11 बहुएं प्रतिदिन उनका श्रंगार सोने की गहनों से करती है तथा पूजा आरती भी करती हैं। बताया जा रहा है कि यह बहू महीने में एक बार बैठ कर भजन भी किया करती हैं।
बिलासपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलासपुर-कोरबा मार्ग पर रतनपुर गांव है, यहां महामाया देवी का मंदिर बना हुआ है, जिसे साल 2010 से बनवाया गया था यह मंदिर गीता देवी नाम की महिला का है जिनका सवर्गवास साल 2010 में हो गया था इस मंदिर को उनकी 11 बहुओं ने बनवाया। गीता देवी के परिवार में 39 सदस्य हैं। परिवार के लोग बताते हैं कि जब गीता देवी जिंदा थी तो वे अपनी बहू को अपनी बेटियों की तरह प्यार करती थी। जब उनकी मृत्यु हुई तब उनकी बहुत अच्छा परिवार वालों को गीता देवी की याद सताने लगी। फल स्वरुप उनकी याद में उनके परिवार वालों ने गीता देवी का मंदिर बना दिया।