राजस्थान और दिल्ली में आज से खुले स्कूल, माता-पिता की सहमति से विद्यार्थी जाएंगे स्कूल

दिल्ली तथा राजस्थान में विद्यालयों को खोल दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि माता-पिता की अनुमति के पश्चात ही विद्यार्थी विद्यालय आएंगे।दोनों ही राज्यों में 18 जनवरी से विद्यालय खोल दिए गए। सरकार की ओर से विद्यालयों को कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करने का निर्देश दे दिया गया है।

0
396

लंबे इंतजार के बाद अब धीरे-धीरे शैक्षणिक संस्थानों को भी खोला जा रहा है। हालांकि सभी राज्यों में अभी सुचारु रुप से विद्यालय नहीं खोले गए हैं फिर भी कई राज्यों में 18 जनवरी से विद्यालयों को खोल दिया गया है। संक्रमण के समय में भी बहुत सारी परीक्षाओं को सरकारों ने ठीक प्रकार से संपन्न कराया है। बताया जा रहा है कि आज से राजस्थान तथा दिल्ली के विद्यालयों को खोला गया है। दिल्ली सरकार की ओर से अभिभावकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उनकी अनुमति के बाद ही उनके बच्चे विद्यालय में आकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार की 18 जनवरी से कक्षा नौ से बारहवीं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति के तहत स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

हारकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्रिसिंपल नीना राव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘ जिस तरह बच्चों को क्लासरूम में सिखाया जा सकता है, वैसी पढ़ाई ऑनलाइन संभव नहीं है। बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं और हम छात्रों की रिविजन में मदद करेंगे।’ बहुत सारे विद्यालयों ने इस कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से अपने विद्यार्थियों को लगातार शिक्षा प्रदान की है जिसके कारण अब उनका कोर्स नहीं लगभग खत्म हो चुका है। इसीलिए अब इन सभी विद्यालयों में केवल रिवीजन कराए जाएंगे। विद्यार्थियों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा उनकी सुविधाओं को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।

दिल्ली तथा राजस्थान से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक,गोवा, उड़ीसा तथा पंजाब आदि राज्यों में विद्यालय में को खोला जा चुका है।केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पहले ही ऐलान कर चुका है कि कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक रविवार को एक ट्वीट में लिखा- ‘वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। सभी लोग कल से प्रैक्टिकल या काउंसलिंग के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों की स्कूल वापसी को लेकर उत्साहित और नर्वस हैं। मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग सभी नियमों का पालन किया जाएगा। सभी को बधाई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here