राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, राष्ट्रपति महोदय ने 5 लाख, शिवराज सिंह चौहान ने दिए 1 लाख रूपये

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सबसे पहले राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए तथा शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख रूपये का चेक दिया है।

0
523

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के प्रारंभ में सबसे पहले भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व हिंदू परिषद को 5 लाख का चेक सौंपा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से मंदिर के लिए 1लाख का दान दिया गया है।राम मंदिर निर्माण निधि अभियान की शुरुआत के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिंदू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारी आज राष्ट्रपति महोदय से मिले। न्यास के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी जी, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, आरएसएस के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कुलभूषण आहूजा राष्ट्रपति से मुलाकात की।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राम मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। गोंविदभाई ढोढाकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि भगवान श्री राम के मंदिर के लिए निधि समर्पण का यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा।इस अभियान में पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा। छोटे छोटे नगरों तथा कस्बों में इस कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री हनुमान की चालीसा करने के पश्चात शुरू हुआ। जगह-जगह पर रैलियां निकाली जा रही है, सोशल मीडिया के माध्यम से भी निधि समर्पण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here