NCB ने मुंबई में की छापेमारी, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को किया गया गिरफ्तार

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज मुंबई में छापेमारी की है। जिसमें महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पांच सितारा होटल से एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है।

0
340
चित्र साभार: ट्विटर @airnews_mumbai

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार छापेमारी कर रहा है इसी श्रंखला में आज मुंबई में छापेमारी की गई जिसमें महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान पांच सितारा होटल से एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। जैसे ही विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया उसने एक पाउडर जैसे पदार्थ को निगल लिया, इस पदार्थ के कोकीन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।इस विदेशी नागरिक की जानकारी कुछ समय पहले ही गिरफ्तार किए गए सजनानी के द्वारा मिली थी।

नवाब मलिक के दामाद पर लगे ड्रग्स स्मगलिंग के आरोप

हम आपको बता दें एनसीपी की तरफ से नवाब मलिक के दामाद समीर खान को बुधवार को समन भेजा गया था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार यह बताया गया था कि सजनानी और समीर खान के बीच कई हजार रुपयों का लेनदेन गूगल पर के माध्यम से हुआ था, जिसका संबंध ड्रग्स से बताया जा रहा है।पूछताछ के बाद समीर खान को गिरफ्तार किया गया और उत्तर प्रदेश के रामपुर में भी इसी मामले में छापेमारी भी की गई। एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के मुताबिक, खार में करण सजनानी के घर से गांजे की खेप बरामद की गई थी. करण सजनानी, राहिला फर्नीचरवाला, शाइस्ता फर्नीचरवाला और राम कुमार तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here