अभी हमारा देश कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त भी नहीं हुआ था उससे पहले ही बर्ड फ्लू का खतरा भी अब हमारे देश पर मंडरा रहा है। भारत के कई प्रदेशों में बहुत तेजी के साथ बर्ड फ्लू फैल रहा है। इसी बीच दिल्ली में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन सरकार ने सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया है। लगातार इस पर नजर रखने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई गई है जो नमूनों का संग्रह कर रही है उसके पश्चात इन नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। दिल्ली के लगभग 48 वेटरनरी हॉस्पिटल के डॉक्टर पक्षियों के व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों पर नजर रख रहे हैं। दिल्ली के सभी जलाशयों तथा पक्षी विहारों के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। दिल्ली सरकार के पशुपालन विकास विभाग के सभी 48 वेटरनरी डॉक्टर लगातार राज्य भर में बर्ड फ्लू की निगरानी कर रहे हैं और 11 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन भी कर दिया गया है, जो नियमित रूप से पक्षियों के नमूने लेकर उनकी जांच में जुटी हैं। जैसे ही इन नमूनों की जांच का परिणाम आएगा सरकार कोई और उपयुक्त कदम भी उठा सकती है। दिल्ली सरकार लगातार गाजीपुर फिश एंड पोटरी मार्केट, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, नजफगढ़ झील समेत दूसरे बड़े जलाशय तथा दिल्ली के चिड़ियाघर में डीडीए के सभी पार्कों पर नजर बनाए हुए हैं।