काशी को बनाया जाएगा प्रदूषण मुक्त शहर, उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर बनारस को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शहर के 15 स्थानों पर एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसकी सहायता से शहर के प्रदूषित वातावरण में धूल के कणों का पता लगाया जाएगा और जहरीली गैसों का भी पता लगाया जाएगा।

0
313
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला किया है।इसके लिए शहर के 15 स्थानों पर एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लगने के कारण शहर के प्रदूषित वातावरण की धूल के कण पता लगाया जा सकेगा और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली जहरीली गैसों के बारे में भी पता लगेगा। ये उपकरण पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले छह हानिकारक कारकों का पता लगाते हैं और उसके बाद प्रदूषण पर काबू करने में सहायता मिलती है।

वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया है, ” स्मार्ट सिटी के तहत 15 स्थानों पर एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाया जाएगा! जिसमें 6 तरह की अत्याधुनिक सेंसर लगे होंगे,यह सेंसर शहर की वायु में प्रदूषण के मानकों की रियल टाइम सूचना देंगे। वातावरण में हानिकारक गैसों के अधिक मात्रा में होने पर इन सेंसर के माध्यम से सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी और कंट्रोल रूम के द्वारा प्रशासन तक, फिर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करके प्रदूषण पर रोक लगाने का काम करेंगे। ”

उन्होंने यह भी बताया है कि शहर की सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और औद्योगिक स्थानों को चिन्हित करके उन इलाकों में एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन को बनाया गया है। इंडस्ट्रियल एरिया, शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही आउटर इलाकों में भी 15 स्थानों पर इन स्टेशन का निर्माण किया गया है। जिसमें सरना, पंचक्रोशी,मार्ग,पड़ाव,कैंट स्टेशन,अर्दली,बाजार, चंदवा बीएचयू,आदमपुर,भेलूपुर,मलदहिया,चितरंजन पार्क आदि स्थान शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here