कोरोना की वैक्सीन ना लगवाने वाले बयान पर अब अखिलेश यादव घिरते जा रहे हैं। उनके भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने भी अब अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर अपर्णा यादव ने कहा है,”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कोरोना वैक्सीन ना लगाने का ऐलान ठीक नहीं है। यह जरा भी ठीक नहीं है। कोरोना की वैक्सीन का इमरजेंसी यूज़ हो रहा है इसे पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जोड़ना चाहिए। ”
अपर्णा यादव ने कहा है, “यह वैक्सीन पूरे विश्व के लिए है, समाजवादी पार्टी के मुखिया को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि यह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है। यह नहीं कहना चाहिए यह सही नहीं है। सभी लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे,अखिलेश यादव का यह बयान भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स की बेइज्जती करना है।” कुछ समय पहले ही अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया था कि वह कोरोना की इस वैक्सीन को नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा था कि जब 2022 में उनकी सरकार प्रदेश में आएगी तो सबको फ्री कोरोना की वैक्सीन लगवाई जाएगी।