पीएम मोदी ने 100वीं किसान रेल को दिखाई हरी झंडी, भाषण में किया बंगाल का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 100वीं किसान रेल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इस रेल से राज्य के छोटे किसानों को बड़ा विकल्प मिला है।

0
455
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी ने आज 100 वीं किसान रेल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, ” हमारे देश में भंडारण की क्षमताओं का आभाव हमेशा से किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। हमारी सरकार इन समस्याओं के निदान के लिए करोड़ों का निवेश कर रही है। किसान रेल जैसी सुविधा भी दे रही है।”उन्होंने यह भी कहा,” छोटे किसानों को कम खर्चे में बड़े से बड़ा बाजार देने के लिए हमारी नियत साफ है और हमने बजट में भी इसकी घोषणा कर दी है। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, “जब हम कहते हैं कि हमारी सरकार देश के किसानों की पहुंच को अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक बढ़ा रही है तो हमें यह बात हवा में नहीं कहते बल्कि यह जमीन पर हो रहा है… कुछ ही दिनों में ऐसी रेल की मांग इतनी बढ़ गई कि सप्ताह में 3 दिन यह रेल चलानी पड़ती है। इतने कम समय में 24 किसान रेल चलाना आसान काम नहीं है बल्कि साफ संदेश है कि देश का किसान क्या चाहता है?यह काम किसानों की सेवा के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इसका यह भी प्रमाण है कि हमारे किसान नई संभावनाओं के लिए कितनी तेजी से तैयार हैं?किसान दूसरे राज्यों में भी अपने सामान को भेज सकें उसमें किसान रेल और कृषि उड़ान की बहुत बड़ी भूमिका है। मुझे यकीन है कि पूर्वोत्तर राज्यों में किसानों को उड़ान का लाभ मिलने लगा है। किसान रेल किसानों को कैसे फायदा हो रहा है? किसान रेल में सरकार 50 % छूट कर रही है इसका भी किसानों को लाभ हो रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए तथा इस रेल की विशेषताएं बताते हुए कहा,”यह किसान रेल पश्चिम बंगाल के लाखों छोटे किसानों को बहुत फायदा पहुंचाएगी।इस रेल के माध्यम से उन्हें एक बहुत बड़ा विकल्प मिला है और यह विकल्प किसानों के साथ ही स्थानीय छोटे व्यापारियों को भी मिला है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here