शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है।ईडी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस मामले पर संजय राउत का कहना है, “यह सब राजनीति हो रही है। मैं 2:00 बजे शिवसेना भवन में बात करूंगा।” उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है मैं ढूंढ रहा हूं।” जब ईडी के समन को लेकर एबीपी न्यूज़ की ओर से संजय राउत से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा,”मुझे इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं पता है जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊंगा।”
जब उनकी पत्नी को प्रवर्तन निदेशालय का समन मिला तो उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “आ देखें जरा किसमें कितना है दम? जम के रखना कदम मेरे साथिया” उनके इस ट्वीट को राजनीति से प्रेरित माना जा रहा है क्योंकि अपने ट्वीट और मुखपत्र सामना के माध्यम से वे लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को साल 2019 में पीएमसी बैंक घोटाले का पता चला था। नकली बैंक खाते के जरिए 65 सौ करोड रुपए का लोन दिया जा रहा था। रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने इसे धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला माना था। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले और जालसाजी के मामले की जांच भी कर रही है।