ड्राइवरलेस मेट्रो को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- 2025 तक 25 से ज्यादा शहरों में होगी ये सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से हरी झंडी दिखाकर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का शुभारंभ किया है। यह मेट्रो की मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्डन कॉरिडोर पर 37 किलोमीटर के दायरे में आज से दौड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज हरी झंडी दिखाकर इस मेट्रो को रवाना किया।

0
492
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का शुभारंभ कर दिया है।उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया और साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी एनसीएमसी सेवा का भी शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए याद किया कि उन्हें तीन साल पहले मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने का मौका दिया गया था और आज उन्होंने ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन करना ये प्रदर्शित करता है कि देश का विकास कितनी तेज़ी से हो रहा है।

उन्होंने कहा आज का ये आयोजन अर्बन डेवलपमेंट को फ्यूचर रेडी कर रहा है।भविष्य की जरूरतों के लिए खुद को और देश को तैयार करना हमारी प्राथमिकता है।कुछ दशक पहले जब शहरीकरण का असर और शहरीकरण का भविष्य, दोनों ही बिल्कुल साफ़ था, तो उस समय एक अलग ही रवैया देश का दिखा। भविष्य की जरुरतों को लेकर उतना ध्यान नहीं था, आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। इस सोच से अलग, आधुनिक सोच ये कहती है शहरीकरण को चुनौती ना मानकर एक अवसर की तरह इस्तेमाल किया जाए।

एक ऐसा अवसर जिसमें हम देश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बना सकते है। एक ऐसा अवसर जिससे हम इज आफ लीविंग बढ़ा सकते है। सोच का ये अंतर शहरीकरण के हर आयाम में दिखता है।2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल थी। आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है। वर्ष 2025 तक हम इसे 25 से ज्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले है। दिल्ली में मेट्रो की चर्चा बहुत वर्षों से चली। लेकिन पहली मेट्रो चली अटल जी के प्रयासों से।

2014 में देश में सिर्फ 248 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल थी। आज ये करीब तीन गुना यानी 700 किमी से ज्यादा है। वर्ष 2025 तक हम इसका विस्तार 1,700 किमी तक करने का प्रयास कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि आज तमाम व्यवस्थाओं को एकजुट करके देश को आगे बढ़ाया जा रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की ओर यह बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले से मेट्रो से जाम से मुक्ति मिली है।वन नेशन वन टैक्स यानी जीएसटी से भी करों में आसानी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here