अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में फायरिंग होने की ख़बर सुनने में आई है। इस गोलीबारी में क़रीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर भी है। लेकिन ये फायरिंग किसने शुरू की और क्यों कि इस बारे में कोई भी सुराग अब तक नहीं मिल सका है। न्यूजर्सी में स्थित एक सुपरमार्केट के पास पांच लोगों की मौत हुई जबकि एक पुलिसकर्मी का शव एक कब्रिस्तान के पास बरामद किया गया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी माइकल केली ने बताया कि जब फायरिंग हुई तो सड़कों पर काफ़ी लोग थे। जिसमें से तीन लोगों की जान चली गई। जर्सी सिटी पुलिस प्रमुख माइकल केली ने कहा कि मृतकों में दो बंदूकधारी हमलावर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जर्सी में फायरिंग दो जगहों पर हुई। पहले तो एक कब्रिस्तान में गोलियां चलाई गईं। जहाँ पर एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई। उसके बाद कोशर सुपर मार्केट में भी फायरिंग हुई जहाँ पर 5 लोगों की मौत हो गयी। केली ने बताया कि इस घटना में जर्सी के पुलिस कर्मी घंटों फायरिंग में घिरे रहे।
पुलिस ने सुपरमार्केट के आसपास के इलाके को सील कर दिया है। पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी वहाँ मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास एक स्कूल भी है। ऐसे में वहाँ पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।