बिहार में नीतीश सरकार ने शराब पर तो प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन शायद बदमाशो पर प्रतिबंध लगाना उनके बस के बाहर है। तभी तो बेख़ौफ़ बदमाश बीच राह में एक अभिनेता को गोली मारकर मौत की नींद सुला देते हैं। और फिर बड़े आराम से वहाँ से निकल भी जाते हैं।
घटना बिहार के समस्तीपुर ज़िले की है। जहाँ पर मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मिथलेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही खून से लथपथ अभिनेता को उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने फ़िल्म अभिनेता मिथलेश पासवान को मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा के कलाकार मिथलेश पासवान मंगलवार को अपनी बुलेट पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव जा रहे थे। वो आधारपुर पंचायत के खादी भंडार चौक पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कुछ देर तक बाइक सवार बदमाशों और मिथलेश के बीच बात हुई। फिर अचानक से एक बदमाश ने मिथलेश के सीने में गोली दाग दी। स्थानीय लोग दौड़कर वहाँ पहुँचते कि बदमाश वहाँ से फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रीतिश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना से संबंधित सारी जानकारी ली। उन्होंने लूट की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है। डीएसपी ने घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है।