आज भारत के कई किसान संगठनों तथा कई राजनीतिक दलों ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों की आड़ में भारत के बहुत सारे राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। जिसमें कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,आम आदमी पार्टी,अकाली दल तथा बहुत सारे दल शामिल है। लगातार देश की सरकार को कोसने और मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने का सिलसिला जारी है। इसी बीच विवादों से घिरी रहने वाली और राष्ट्रवादियों के समर्थन में ट्वीट करने वाली भारत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत बंद के खिलाफ ट्वीट किया है।
कंगना रनौत ने इस ट्वीट में लिखा “आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं।”
आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं 🙂 https://t.co/OXLfUWl1gb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 8, 2020
कुछ समय पहले मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनके नाम एक और नया विवाद खड़ा हो गया। जिसमें उन्होंने एक आंदोलनकारी को बिल्गिस दादी बता कर, कहा था कि यह तो 100 रूपये में आती हैं। इसके बाद बहुत सारे लोगों ने कंगना के खिलाफ बयानबाजी की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे। बाद में उन्हें यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा।