एमडीएच कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी का आज 98 साल की उम्र में निधन हो गया कुछ सूत्रों के अनुसार आज सुबह 5:28 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। कुछ समय पहले धर्मपाल को कोरोनावायरस ने संक्रमित किया था, इससे ठीक होने के पश्चात उन्हें हार्ट अटैक आया जो उनकी मृत्यु का कारण बना। हम आपको बता दें एमडीएच कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी का आज जन्म सन 1923 में पाकिस्तान में हुआ था। 1947 में जब भारत का बंटवारा हुआ था वह भारत आ गए, और तांगा चला कर अपने जीवन का संघर्ष शुरू किया। फिर जल्दी उनके परिवार के पास संपत्ति एकत्रित होने लगी और उन्होंने करोल बाग के अजमल खान रोड पर एक मसाले की दुकान खोली। उनके मसाले की कंपनी का मूल्य 2000 करोड रुपए है और उन्हें पिछली साल पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।
गुलाटी आर्य समाज से भी ताल्लुक रखते थे इसीलिए वे दान पुण्य ने भी बहुत करते थे। उनकी सैलरी का लगभग 90% हिस्सा दान में ही चला जाता था। उनकी इस सैलरी से हॉस्पिटल तथा विद्यालय चलाए जाते हैं। 2018 में उन्हें 25 करोड़ इन हैंड सैलेरी मिली थी। गुलाटी की कंपनी ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, कनाडा आदि सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है।
उनके निधन पर देश में शोक की लहर
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 3, 2020