दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, “ससुराल वाले इस्लाम कुबूल करने का बना रहे थे दबाव”

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर आरोप लगाया है कि परिवार वाले इस्लाम कुबूल करने का दबाव बना रहे हैं। उनकी पत्नी ने अपनी शादी के बाद के कई बुरे अनुभव भी सोशल मीडिया पर साझा किए।

0
437

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद को कौन नहीं जानता है? लेकिन इस समय उनका परिवार भी सुर्खियों में है। क्योंकि उनकी पत्नी कमलरुख ने उनके परिवार पर ये आरोप लगाया है कि उनके परिवार वाले लगातार उनपर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बना रहे हैं। कमलरुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरा नाम कमलरुख है, मैं दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की पत्नी हूं! मैं और मेरे पति शादी से पहले 10 सालों तक अफेयर में थे। मैं पारसी हूं और वे मुस्लिम थे। हमें आप कॉलेज स्वीटहार्ट कह सकते हैं। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। (जिसकी मदद से दो अलग-अलग धर्म के लोग शादी कर सकते हैं)”

वाजिद की पत्नी ने आगे लिखा, “मैं आपसे अपनी इंटर कास्ट मैरिज का अनुभव साझा करना चाहती हूं। इस दौर और उम्र में कैसे एक महिला पूर्वाग्रह का सामना करती है। धर्म के नाम पर तकलीफ देना तथा भेदभाव करना शर्मनाक और आंखें खोलने वाला है।”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamalrukh Kahn (@kamalrukhkhan)

कमलरुख ने लिखा, “मेरी साधारण पारसी परवरिश बहुत ही लोकतांत्रिक थी। शादी के बाद यही शिक्षा, स्वतंत्रता और वैल्यू सिस्टम मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या थे। एक पढ़ी-लिखी,सोचने समझने वाली स्वतंत्र महिला, जो अपना नजरिया रखती है मंजूर नहीं थी। और रूपांतरण का विरोध करना उसके लिए सही नहीं था। मैंने हर धर्म का सम्मान किया,और जश्न मनाया! लेकिन जब मैंने इस्लाम कुबूल करने की बात को ठुकरा दिया, तो मेरे रिश्तो में दरार आ गई! मेरी गरिमा और मेरे आत्मसम्मान ने मुझे इस्लाम कबूल करने और उनके सामने झुकने की अनुमति नहीं दी।”

 

जानें इस वीडियो के माध्यम से लव जिहाद पर उत्तर प्रदेश सरकार का कानूनी हथौड़ा:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here