कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, वैक्सीन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

देश में कोरोना संक्रमण के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की! जिसमें वैक्सीन की सफलता की गति विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

0
247

एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब भारत वैक्सीन का इंतजार भी कर रहा है। देश में कोरोना महामारी के बीच अब भारत के प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस इन की सफलता की गति विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। टीकाकरण रोलआउट के लिए वैक्सीनेटर और तकनीकी प्लेटफार्म को जोड़ने एचसीडब्ल्यू तक पहुंचाने कोल्ड चैन इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि के लिए जनसंख्या समूह की प्राथमिकता जैसे विभिन्न मुद्दों पर इस मीटिंग में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में पीएमओ से जुड़े अधिकारी,नीति आयोग, विदेश मंत्रालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

अलार्म भारत द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन की बात करें तो भारत में तीन कंपनियों का ट्रायल विभिन्न चरणों में चल रहा है। इसमें भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में शुरू हो चुका है अभी तक आए इसके नतीजे कारगर साबित हुए हैं । वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद तथा मध्यप्रदेश के कुछ नगरों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं पहले की अपेक्षा अब संक्रमण काबू में आता दिखाई दे रहा है। यह आस लगाई जा रही है कि अगर कोरोना वैक्सीन सफलतापूर्वक भारत को प्राप्त हो गई तो निश्चित रूप से भारत इस कोरोना की जंग को जीत लेगा।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here