कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर केजरीवाल का हमला बोले- कांग्रेस का कोई माई बाप नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के बिहार इलेक्शन में खराब प्रदर्शन पर कहा की कांग्रेस का पतन होता जा रहा है। आज कांग्रेस का कोई माई बाप नहीं बचा है और जिस तरह कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है,उससे लगता है कि वह देश का भविष्य नहीं है।

0
344

कांग्रेस के सियासत की टूटती कड़ी में केजरीवाल ने भी हमला कर दिया है। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत विपक्ष के सभी लोग हमलावर है। बिना अध्यक्ष के डेढ़ साल से चल रही पार्टी का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं है, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कभी गोवा घूमने चले जाते हैं तो कभी शिमला, पार्टी से तथाकथित कोई मतलब ही नहीं है। यही कारण है कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस पर हमला बोला शुरू कर दिया उन्होंने कहा वोट किसी को भी दो सरकार बीजेपी की बननी है।

बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म हो चुका है और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। जिसमें महागठबंधन में शामिल कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। आपको बता कि कांग्रेस चुनाव में 70 सीटों से लड़ी थी और सिर्फ 19 सीटों पर ही अपना जीत का नाम दर्ज सकी।

बिहार चुनाव में कांग्रेस के इतने खराब प्रदर्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का पतन होता जा रहा है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस का कोई माई-बाप नहीं बचा है। कांग्रेस जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उससे लगता है कि वह देश का भविष्य नहीं है।

शुक्रवार को हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में शामिल हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कांग्रेस पूरी तरह से ढहती जा रही है। कांग्रेस का कोई माई-बाप नहीं बचा है। राज्य दर राज्य हम देखते हैं कि लोग बीजेपी से परेशान होकर कांग्रेस को वोट देते हैं। और फिर कांग्रेस, बीजेपी की ही सरकार बनवा देती है। कांग्रेस के सारे विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में चुनाव तो बेमानी हो गए हैं। आप वोट चाहे कांग्रेस को दो या बीजेपी, सरकार तो बीजेपी की ही बनती है।”

Image Source: Tweeted by @ArvindKejriwal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here