बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार शिवसेना और कांग्रेस पर हमलावर रही है।आज भारत की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन है। महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन को लेकर कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “इस बारे में मैं निश्चित नहीं हूं प्राचीन भारत के लोग अंग्रेजी कैलेंडर का इस्तेमाल नहीं करते थे… दिक्कत यह है कि हमारे इतिहास को कांग्रेस में इस कदर विकृत किया है कि बाद में जोड़ी गई किसी भी चीज पर भरोसा करना मुश्किल है। साथ ही रानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिन उसी दिन जिस दिन इंदिरा गांधी का आता है,ऐसा लगता है कि यह हेरा फेरी की रणनीति है।”
इसके अलावा सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ने अपने फैंस से कविता तिवारी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पर कविता सुनने का आग्रह किया। कविता तिवारी हिंदी की कवित्री हैं और उन्होंने राष्ट्रवादी मुद्दों पर बहुत सारी कविताएं लिखी हैं उनकी अधिकतम कविताएं बेटियां, क्रांतिकारियों,भारत,भगवान राम तथा भारत की संस्कृति पर आधारित है ।कंगना रनौत ने जिस कविता के लिए लोगों से सुनने की अपील की वह कविता निम्न है:
आज देवी लक्ष्मीबाई की तथाकथित सालगिरह पे ये कविता सुने, जो स्वयं एक देवी ने लिखी है जो कविता लिखती भी हैं और उनका नाम भी कविता है #RaniLakshmibai https://t.co/edcaziumbs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 19, 2020
“गोरों की सत्ता के आगे, थे जब वीरों के झुखे भाल …. झांसी पर संकट छाया तो जल उठी शौर्य की महा ज्वाल
अबला कहते थे लोग जिसे, जब पहली बार सबल देखी …. भारत क्या पूरी दुनिया ने , नारी की शक्ति प्रबल देखी
लेकर कृपाड़ संकल्प किया, निज धरा नहीं बंटने दूंगी …. मेरा सर चाहे कट जाये , अस्तित्व नहीं घटने दूंगी
पति परम धाम को चले गए, में हिम्मत कैसे हरुंगी …. मर जाउंगी सम्रान्गढ़ में या फिर गोरों को मारूंगी
त्यागे श्रंगार अवस्था के, रण के आभूषण धार लिए …. जिन हाथो में कंगन खनके उन हाथो में हथियार लिए..
शिशु पृष्ठ भाग पर बाँध लिया, वल्गाएँ साधी दांतों में ..फिर घोटक पर होकर सवार ,गह लिए खड़ग निज हाथों में…
जब तक महिसेश शीश पर है, है उदा हरण तरुणाई का….बलिदान रहेगा सदा अमर मर्दानी लक्ष्मी बाई का !.. “
Image Source: Tweeted by @KanganaTeam