कोरोना के बीच 2022 का एजेंडा पूरा करने में जुटी है भाजपा, कई वादों को प्रमुखता से पूरा करना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार अब कोरोना के बीच भी अपने 2022 के सभी एजेंडो को पूरा करने की तैयारी कर रही है। रोजगार से लेकर प्रत्येक व्यक्ति को घर मुहैया कराने का प्रधानमंत्री मोदी का वादा 2022 तक पूरा होना है जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

0
331

2014 तथा 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को भारत की जनता ने एक बार फिर अच्छा बहुमत देकर सत्ता पर आसीन किया। प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर भारत का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला और इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जो जीत मिली वह निश्चित ही एकतरफा जीत थी। सन 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होंगे। निश्चित रूप से यह आजादी का 75 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2022 का एजेंडा भी तैयार कर लिया गया है जिससे वह पूरा करने के पश्चात लोगों के सामने लेकर आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उनकी टीम विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक कार्यों के सात आजादी के 75 साल पूरे होने के लिए तय किए गए पार्टी के 75 सूत्रीय एजेंडे पर कार्य कर रही है। एजेंडा बीते लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के ने पहले ही तय कर लिया था जिसे केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मिलकर पूरा करना होगा। पार्टी के इन 75 सूत्रीय एजेंडे में गांव,गरीब किसान,युवा,महिला,उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बदलाव लाने की बात कही गई है। यह माना जा रहा है कि 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता को यह बताएगी कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कौन कौन से प्रमुख कार्य किए हैं।

Image Source: Tweeted by @JPNadda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here