सोमवार से खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए सिद्धिविनायक मंदिर के द्वार, रोज एक हजार भक्त कर सकेंगे दर्शन

कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए सिद्धिविनायक मंदिर के द्वारा भक्तों के लिए सोमवार से खुलेंगे। सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने बताया है कि सोमवार सुबह 7:00 बजे से श्रद्धालुओं को महाराज गणपति के दर्शन कराए जाएंगे प्रतिदिन 1000 लोग मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे

0
350

कोरोना संक्रमण के कारण देश भर के सभी मंदिर बंद हो गए थे जिसमें महाराष्ट्र का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भी शामिल है। यह बताया जा रहा है कि इस मंदिर के द्वार सोमवार से अपने श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं। सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने बताया कि सोमवार सुबह 7:00 बजे से श्रद्धालु मंदिर में गणपति महाराज के दर्शन कर सकेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि महाराज के दर्शन करने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं ।सिद्धिविनायक मंदिर में प्रवेश करने के लिए आपको मंदिर के ऐप पर जाकर अपनी टाइमिंग को बुक करना होगा। पहले दिन दर्शन के लिए 1000 लोगों को क्यूआर कोड दिया जा चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों से मंदिर में ना आने की अपील की गई है। बुजुर्ग और बच्चों के लिए मंदिर के ऐप पर वर्चुअल दर्शन करने की व्यवस्था की गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 16 नवंबर से शर्तों के साथ महाराष्ट्र के मंदिर और तमाम धार्मिक संस्थान खोलने का ऐलान कर दिया है। सिद्धिविनायक में एंट्री करने से पहले लोगों की बॉडी टेंपरेचर की जांच होगी। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति बिना मां के मंदिर में प्रवेश करना चाहता है तो वह मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति,गर्भवती महिलाएं,10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा बीमार व्यक्तियों को मंदिर में ना आने की सलाह दी गई है।

Image Source: Tweeted by @DPrasanthNair

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here