अश्लीलता फैलाने के आरोप में 7 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्ज हुआ केस, प्रोड्यूसर एकता कपूर समेत कई एक्टर्स को बताया आरोपी

अश्लील कंटेंट टेलीकास्ट करने के आरोप में प्रोड्यूसर एकता कपूर के आल्ट बालाजी, समेत सात ओवर द टॉप प्लेटफार्म और दो पोर्न वेबसाइट के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट में एफ आई आर दर्ज की है।

0
896
चित्र साभार: ट्विटर @ektarkapoor

भारतीय फिल्मों में तथा भारतीय चलचित्र में निरंतर अश्लीलता का एकछत्र राज देखा जा सकता है साल में एक भी फिल्म शायद ही ऐसी कोई आती होगी जिसमें इस तरह के चलचित्र प्रस्तुत ना होते हो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इस तरह की अश्लीलता को परोसा जा रहा है। इसी बीच अश्लील कंटेंट टेलीकॉस्ट करने के आरोप में प्रोड्यूसर एकता कपूर के ओल्ड बालाजी समेत चार ओटीटी प्लेटफॉर्म और दो पोर्न वेबसाइटों के खिलाफ महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अश्लील सामग्री बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तथा क्रु मेंबर्स को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में आई पीसीआईटी और महिलाओं का अभद्र चित्रण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले साल मुंबई से सटे पालघर इलाके में एक शख्स द्वारा महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाने का अश्लील वीडियो बनाकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर साइट पर बेचने का मामला सामने आया था।

एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जाँच के बाद आल्ट बालाजी, हॉट शॉट, फिल्लमूवीज, फेनियो, कुकू, न्यू फिल्क्स, उल्लू हॉट मस्ती, चीकू फिल्क्स आदि अश्लीलता सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइट एक्स वीडियोस और पोर्नहब वेबसाइट के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म और देवेंद्र वेबसाइट पर अपलोड की गई सामग्री बेहद अश्लील है इसके प्रसारण के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा किसी तरह का सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार मोबाइल के जरिए बड़ी आसानी से लोग इस तरह की अश्लीलता लोगों तक पहुंच जाती है। युवाओं पर ऐसी घातक परिणाम पड़ते हैं। इसीलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और इस तरह की वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

Image Source: Tweeted by @ektarkapooor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here