भारतीय फिल्मों में तथा भारतीय चलचित्र में निरंतर अश्लीलता का एकछत्र राज देखा जा सकता है साल में एक भी फिल्म शायद ही ऐसी कोई आती होगी जिसमें इस तरह के चलचित्र प्रस्तुत ना होते हो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इस तरह की अश्लीलता को परोसा जा रहा है। इसी बीच अश्लील कंटेंट टेलीकॉस्ट करने के आरोप में प्रोड्यूसर एकता कपूर के ओल्ड बालाजी समेत चार ओटीटी प्लेटफॉर्म और दो पोर्न वेबसाइटों के खिलाफ महाराष्ट्र में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अश्लील सामग्री बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तथा क्रु मेंबर्स को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में आई पीसीआईटी और महिलाओं का अभद्र चित्रण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले साल मुंबई से सटे पालघर इलाके में एक शख्स द्वारा महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाने का अश्लील वीडियो बनाकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर साइट पर बेचने का मामला सामने आया था।
एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जाँच के बाद आल्ट बालाजी, हॉट शॉट, फिल्लमूवीज, फेनियो, कुकू, न्यू फिल्क्स, उल्लू हॉट मस्ती, चीकू फिल्क्स आदि अश्लीलता सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइट एक्स वीडियोस और पोर्नहब वेबसाइट के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म और देवेंद्र वेबसाइट पर अपलोड की गई सामग्री बेहद अश्लील है इसके प्रसारण के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा किसी तरह का सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार मोबाइल के जरिए बड़ी आसानी से लोग इस तरह की अश्लीलता लोगों तक पहुंच जाती है। युवाओं पर ऐसी घातक परिणाम पड़ते हैं। इसीलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और इस तरह की वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
Image Source: Tweeted by @ektarkapooor