महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। आनन फानन में बनाई सरकार के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। पांच साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस का दूसरा कार्यकाल चार दिन भी नहीं चला। 72 घंटे पहले देवेंद्र फडणवीस ने हर किसी को हैरान करते हुए राज्यपाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। साथ ही NCP के नेता अजित पवार को भाजपा ने उप मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सौंपी थी।
लेकिन गुपचुप सरकार बनाने के बाद महज तीन दिन में अजित पवार को एहसास हो गया कि सत्ता की चाभी चाचा शरद पवार के पास ही है। यही वजह रही कि अजित पवार ने मंगलवार दोपहर को देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अजित पवार के यूं अलग होने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने भी कुछ ही घंटों में अपने इस्तीफा का भी ऐलान कर दिया।
Submitted my resignation as Maharashtra CM to Hon Governor Bhagat Singh Koshyari ji.
Hon Governor asked me to function as caretaker CM till alternative arrangements pic.twitter.com/TI7ER3iBkv— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 26, 2019
मुम्बई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘थोड़ी देर पहले अजित मेरे पास आए और कहा कि मैं कुछ कारणों की वजह से इस गठबंधन का हिस्सा नहीं बन सकता। अजित पवार ने मुझे इस्तीफा सौंपा।अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है। इसलिए मैं राज्यपाल को इस्तीफा सौंप रहा हूं।‘
Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis