लक्ष्य सेन ने जीता स्कॉटिश ओपन खिताब, 3 महीने में जीते 4 खिताब

0
193

अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए भारतीय बैडमिंटन के उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन के पुरुष सिंगल्स फाइनल में ब्राजील के यगोर कोएल्हो के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ तीन महीने में चौथा खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य का ये पहला स्कॉटिश ओपन खिताब था। 7 साल पहले भारत के ही आनंद पवार ने पहला स्कॉटिश ख़िताब जीत कर इतिहास रचा था। लक्ष्य सेन की बात करें तो उन्होंने फाइनल में ब्राजील के अपने विरोधी को 56 मिनट में 18-21, 21-18, 21-19 से हराया। स्कॉटिश ओपन से पहले सेन ने सारलोरलक्स ओपन, डच ओपन और बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय का खिताब जीता था।

इस जीत के इसलिए भी खास मायने है क्योंकि अब लक्ष्य सेन इस खिताबी जीत से बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष-40 में जगह बना लेंगे और ग्रेड-2 की शीर्ष प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश के करीब होंगे। अब लक्ष्य मंगलवार से लखनऊ में शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में भी लक्ष्य से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी। अगर लखनऊ में लक्ष्य विरोधियों को पस्त कर देते है तो उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

Image Source: Tweeted by @lakshya_sen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here