रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरुण गोस्वामी को आज मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है यह बताया जा रहा है उन्हें 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है अब इस पर सभी पार्टियों के बयान आ चुके हैं अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने कहा है, “महाराष्ट्र सरकार कभी बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करती। महाराष्ट्र में कानून का राज है पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है।” उन्होंने यह भी कहा, “उस चैनल ने हम सब के खिलाफ जिस प्रकार की बदनामी का कैंपेन चलाया है। झूठे इल्जाम लगाए हैं। ” हमने तो यह कहा कि कोई झूठा इल्जाम लगाता है तो उसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव तथा प्रवक्ता सचिन सावंत ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी को “अन्वय नाइक” के लिए श्रद्धांजलि बताया है। उन्होंने कहा, “अन्वय नाइक तथा उनकी माँ को अर्णब गोस्वामी के चैनल द्वारा 80 लाख का भुगतान करने में विफल रहने के बाद आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में उस समय है देवेंद्र फडणवीस सरकार थी और वह मृतक के परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही!..राजनीतिक दबाव बहुत था और तत्कालीन फडणवीस सरकार ने स्पष्ट कारणों में मामला दबा दिया !..” उन्होंने आरोप लगाया है, “मोदी सरकार अर्नब गोस्वामी का बचाव इसलिए कर रही है क्योंकि उनका चैनल उनके एजेंडे को आगे ले जा रहा है। अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की निंदा करने की बजाय भाजपा को न्याय दिलाने में अपनी विफलता पर शर्म महसूस करनी चाहिए। नाइक परिवार के लिए हम, महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं!”
वहीं इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रखर वक्ता संबित पात्रा ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “आज जो अर्नब गोस्वामी के साथ हुआ वो कल आप के साथ भी हो सकता है ..यदि आप असत्य के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाते!
“समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध”
#IndiaStandaWithArnab”
आज जो अर्नब गोस्वामी के साथ हुआ वो कल आप के साथ भी हो सकता है ..यदि आप असत्य के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाते!!
“समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध”#IndiaStandaWithArnab— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 4, 2020
इस मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा,”साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करनेवालों का साथ दे रही कांग्रेस पार्टी की हर साज़िश का भंडाफोड़ करने की सजा अर्नब गोस्वामी को चुकानी पड़ रही है।टुकड़े टुकड़े गैंग हो या पालघर के हत्यारे इनको शरण देने वाले कौन है।इसका जवाब सोनिया जी और राहुल गांधी से देश मांग रहा है।”
साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश करनेवालों का साथ दे रही कांग्रेस पार्टी की हर साज़िश का भंडाफोड़ करने की सजा अर्नब गोस्वामी को चुकानी पड़ रही है।
टुकड़े टुकड़े गैंग हो या पालघर के हत्यारे इनको शरण देने वाले कौन है❓
इसका जवाब सोनिया जी और राहुल गांधी से देश मांग रहा है।— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 4, 2020
अपने अगले ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, “और उसी कांग्रेस पार्टी की इशारों पर नाचने वाली कमजोर सरकार, महाराष्ट्र को आपातकाल की ओर ले जा रही है।
प्रेस की आज़ादी की बात करने वाले अब कहा छिप कर बैठे है
आज सारे दोगले चेहरे उजागर हो रहे है।
#ArnabGoswami
#EmergencyInMaharashtra”
और उसी कांग्रेस पार्टी की इशारों पर नाचने वाली कमजोर सरकार, महाराष्ट्र को आपातकाल की ओर ले जा रही है।
प्रेस की आज़ादी की बात करने वाले अब कहा छिप कर बैठे है❓
आज सारे दोगले चेहरे उजागर हो रहे है।#ArnabGoswami#EmergencyInMaharashtra— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 4, 2020