AMU में लगाए गए भड़काऊ नारो के खिलाफ योगी सरकार सख्त, फरहान के खिलाफ चलेगा सरकार का डंडा

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने फ्रांस के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि उनके पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ़ यदि कोई भी गुस्ताखी भरी हरकत करेगा या कोई बात कहेगा तो हम लोग मिलकर उसका सिर कलम कर देंगे। फरार जुबेरी की तलाश में जुटी यूपी पुलिस।

0
380

ब्लासफेमी (ईश निंदा) के कारण फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद कई देशों में फ्रांस के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए जा रहे है। भारत उन देशों में से एक है जहां फ्रांस के खिलाफ मुखालफत की जा रही है। भारत के कई हिस्सों में फ्रांस के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान दिए गए। चाहें वो शायर मुनव्वर राणा हो या अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र या कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद सब मिलकर फ्रांस के खिलाफ और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिए है। वहीं एमयू के छात्रनेता फरहान जुबेरी ने भी भड़काऊ बयान दिया इस विवादित बयान को मद्देनजर योगी सरकार ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाया। उत्तर प्रदेश प्रशासन फरहान ज़ुबैरी के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है।

AMU दिए गए भड़काऊ बयान, छात्र नेता ने सर कलम करने की कही बात

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने फ्रांस के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि उनके पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ़ यदि कोई भी गुस्ताखी भरी हरकत करेगा या कोई बात कहेगा तो हम लोग मिलकर उसका सिर कलम कर देंगे। जुबेरी ने एएमयू में इस आपत्तिजनक और विवादित बयान देते हुए आगे कहा कि जिसकी खातिर हम जिंदगी में हैं और हम जिसकी उम्मत में हैं, अगर उनके लिए कोई गलत बात करेगा तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फरहान के खिलाफ चला सरकार का डंडा

फरहान जुबैरी ने यह बयान 29 अक्टूबर अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फ्रांस के खिलाफ हो रहे प्रर्दशन में दिया था। इस आपत्तिजनक विवाद के बाद फरहान जुबैरी वहां से फरार हो गया। आपको बता दे कि जुबैरी कानपुर के बिधनू कस्बे का है। इस विवाद के बाद संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर यूपी पुलिस ने जुबैरी के तलाश में रात दिन एक कर दी है। देखना यह होता है कि जुबैरी पुलिस के गिरफ्त में कब आता है।

Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here