मिर्जापुर वेब सीरीज की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। अभी 2 दिन पहले ही मिर्जापुर वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम रिलीज हुई है और लाखों करोड़ों लोग इसके फैन हो चुके हैं। इस मूवी में अखंडानंद त्रिपाठी, गुड्डू पंडित, मुन्ना त्रिपाठी गज गामिनी उर्फ गोलू गुप्ता जैसे किरदार अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन पर आधारित है इसके अलावा इसमें उत्तर प्रदेश की आम बोलचाल की भाषा को भी शामिल किया गया है। लेकिन अब इस सीरीज की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। मिर्जापुर की वास्तविक सांसद अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सौहार्द का केंद्र बन चुका है और इसकी छवि बिगाड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मिर्जापुर वेब सीरीज एक्शन तथा राजनीतिक संबंधों पर फिल्माई गई एक वेब सीरीज है। जिसमें मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, अली फैजल और दुवेंद्र शर्मा ने प्रमुख भूमिका अदा की है। लेकिन कहीं ना कहीं यह वेब सीरीज वास्तविकता से थोड़ी अलग होती दिखाई दे रही है। पिछले पार्ट की अपेक्षा इस पार्ट की जो स्क्रिप्ट लिखी गई है उसमें भी बहुत सारी कमियां दिखाई देती हैं। हालांकि यह फिल्म रचनात्मकता से भरपूर है परंतु वास्तविकता से थोड़ी दूर है।”
उदाहरण के लिए यदि हम इस मूवी का सीन लिखें जिसमें मुख्यमंत्री के कक्ष में ही एक व्यक्ति का मर्डर कर दिया जाता है, तो क्या वास्तव में ऐसा कभी हुआ है या भारत में कहीं ऐसा संभव है? ” इसके अलावा दूसरी तरफ दद्दा त्यागी और उनके बेटों का इस मूवी में आना, किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निर्धारित किया गया था? क्या वे केवल व्यापार करने के उद्देश्य से इस मूवी में लाए गए थे? इसका उत्तर भी इस वेब सीरीज में नहीं मिलता है।