भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है नेपाल, पुराने नक्शे के साथ दी दशहरे की बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने देश के लोगों को दशहरे की बधाई देने के साथ ही भारत के साथ खराब हुए संबंधों को सुधारने के संकेत दे दिए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपनी जनता को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए पुराने नक्शे का उपयोग किया है।

0
477

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के कारण भारत और नेपाल के रिश्तों के बीच में खटास आ गई थी। तथा कुछ समय बाद नेपाल दे एक विवादित नक्शा जारी किया था जिसमें भारत के 3 क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा बताया गया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि नेपाल भारत से संबंध सुधारना चाहता है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने देशवासियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए अपने पुराने नक्शे का उपयोग किया। नेपाल की संसद में इस साल जून में एक नया नक्शा तैयार किया गया था।

जिसमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की तीन क्षेत्रों कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया था। भारत में नेपाल के इस कदम का विरोध किया था और इस कदम को नेपाल का एकतरफा कदम बताकर खारिज कर दिया था।

नेपाल के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को देशवासियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए पुराने नक्शे का प्रयोग किया। जब लोगों ने इस नक्शे को देखा और सवाल उठाए तो प्रधानमंत्री ऑफिस ने यह सफाई दी कि नक्शा नया वाला ही है, लेकिन साइज छोटा होने के कारण सभी को स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here