चिराग पासवान ने फिर साधा नितीश पर निशाना,बोले “प्रधानमंत्री धर्म संकट में ना पड़े मेरे खिलाफ कुछ भी बोलना पड़े तो निसंकोच बोले”

चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, " नीतीश कुमार के दबाव में आने की जरूरत नहीं है, मैं प्रधानमंत्री मोदी से प्रार्थना करता हूं कि वे मेरी वजह से किसी धर्म संकट में ना आए। वे अपना गठबंधन धर्म निभाएं नीतीश कुमार को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ कुछ भी बोलना पड़े तो निसंकोच बोले!"

0
516

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का साथ तो छोड़ दिया है। वहीं अब देखने में आ रहा है लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के भीतर अभी तक मोदी प्रेम की भावना है। इसी भावना के तहत चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ” मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसी धर्मसंकट में पड़े। वे अपना गठबंधनधर्म निभाए।आदरणीय मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को संतुष्ट करने के लिए मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहे।”

वही चिराग पासवान पर हो रही इस राजनीति पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, ” गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि चिराग पासवान सीटों का तालमेल कर रहे थे। चिराग के बयान से बीजेपी और जेडीयू आहत है। गठबंधन तोड़ने का प्रयास सिर्फ एलजीबी की तरफ से हुआ है। जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दर्जनों मौके पर कहा है कि सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बिहार का सृजन कर सकते हैं उनके नेतृत्व में 15 वर्षों में नए बिहार को बनाने का काम किया गया है!”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here