भाजपा ने दिया “का बा” का जवाब, चुनाव प्रचार के लिए लांच किये कई वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार नीतीश की सरकार पर निशाना साधा जाता है। भाजपा और जेडीयू के गठबंधन पर तंज कसने के लिए एक भोजपुरी गाना लांच किया गया था जिसके जिसके बोल थे ' बिहार में का बा ' ! भाजपा ने इसके जवाब में एक और गाना लॉन्च किया है जिसके बोल है " बिहार में ई बा !"

0
461

विपक्षियों ने एनडीए सरकार पर निशाना साधने के लिए कुछ समय पहले एक गाना लांच किया था जिसके बोल थे ‘बिहार में का बा’ ! भाजपा ने इसके जवाब में एक और गाना लॉन्च किया है जिसके बोल है ” बिहार में ई बा !” कुछ समय पहले बिहार में एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ पोस्टर लगाए गए थे जिसमें केवल एक वाक्य लिखा था ” बिहार में का बा !” और लगातार एनडीए सरकार से उनसे उपलब्धियों के बारे में सवाल किया जा रहा था। अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भोजपुरी में गाना तैयार किया गया है जिसमें :” एनडीए के राज में बदल बिहार बा ! ” जैसे बोल हैं। यह गाना एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर बनाया गया है और मंगलवार को इस वीडियो को सोशल साइट, फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब व्हाट्सएप ग्रुप पर लॉन्च कर दिया गया।

भाजपा की ओर से जारी होने वाले कई वीडियो में से एक वीडियो की शुरुआत ” का बा ” से होती है, फिर उसमें आवाज आती है रुक ” बताव तानी का बा “। उसके बाद एक संगीत शुरू होता है और उसमें कुछ फोटो चलते हुए दिखाई देते हैं। इस गाने के द्वारा बिहार की जनता को यह बताने का प्रयास किया गया है कि हंडिया की सरकार में बिहार किस तरह से बदला है। इस गाने को आईआईटी, स्कूल कॉलेज, सड़क, बिजली पानी से लेकर सभी आधारभूत सुविधाओं से जोड़ा गया है। इसके अलावा बिहारियों द्वारा तैयार किए गए आलीशान भवनों का भी जिक्र इस वीडियो में किया गया है। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रदेश संयोजक मनोज कृष्ण कहते हैं कि एक वीडियो सबसे बड़ा है। यह लगभग 3 से 4 मिनट का है। बाकी दो दर्जन से अधिक वीडियो तैयार किए गए हैं। डेढ़ से 2 मिनट का वीडियो रखा गया है। चुनाव में विपक्ष को जवाब देने के लिए यह वीडियो तैयार किए गए हैं जो हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाएंगे। हम बिहार की जनता को बताना चाहते हैं कि एनडीए सरकार ने केवल वादे ही नहीं नेक इरादों के साथ भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here