भारतीय लोकतंत्र में सत्ता और विपक्ष दो ऐसे स्तंभ होते हैं जिन पर लोकतंत्र खड़ा रहता है। और जब तक इन दोनों के बीच में सवाल और जवाब का सिलसिला जारी रहता है तब तक लोकतंत्र मजबूत और दृढ़ बना रहता है। लेकिन वर्तमान परिस्थिति में सत्ता और विपक्ष के बीच में लगातार जुबानी जंग का सिलसिला चलता हुआ दिखाई देता है। इसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, राहुल गांधी लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए है, रोज कहीं से उधार कविता लिखा कर ट्वीट कर देते हैं।”
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “भय और भ्रम का माहौल पैदा करके बिचौलियों की जागीरदारी को बचाने की कोशिश चल रही है। यह बिल किसानों के हित में है। यह किसानों की समस्याओं के समाधान किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाला बिल है। इनके कहने से कोई बिल वापस नहीं होने वाला है।”
भय और भ्रम का माहौल पैदा करके बिचौलियों की जागीरदारी को बचाने की कोशिश चल रही है। ये बिल किसानों के हित में है, ये किसानों की समस्याओं के समाधान, किसानों को बिचौलियों से मुक्ति देने वाला बिल है। इनके कहने से कोई बिल वापस नहीं होने वाला है : मुख्तार अब्बास नक़वी, केंद्रीय मंत्री pic.twitter.com/h7y0s72EuR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा लाए गए इन तीनों बिलों का विरोध कर रहे हैं। जिसके लिए लगातार कांग्रेस और कांग्रेस नेता अपने ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं। राहुल गांधी ने इस संबंध में कई ट्वीट की है, जो निम्न है:
“जो किसान धरती से सोना उगाता है,
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।
राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।”
जो किसान धरती से सोना उगाता है,
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020
एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी लिखते हैं, “2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP
2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा
2020- काले किसान क़ानून
मोदी जी की नीयत ‘साफ़’
कृषि-विरोधी नया प्रयास
किसानों को करके जड़ से साफ़
पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।”
2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला MSP
2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा
2020- काले किसान क़ानून
मोदी जी की नीयत ‘साफ़’
कृषि-विरोधी नया प्रयास
किसानों को करके जड़ से साफ़
पूँजीपति ‘मित्रों’ का ख़ूब विकास।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2020