पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, निर्देशक ने अपनी सफाई में कही ये बात

अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए हैं। इसके बाद अनुराग ने कई ट्वीट कर इस मामले में अपनी सफाई पेश की है।

0
759

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से मीटू (#metoo) कैंपेन जोर पकड़ रहा है। हाल ही में एक मॉडल ने साजिद खान (Sajid Khan) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पायल ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए इस बात का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पीएमओ और नरेंद्र मोदी से भी इस संदर्भ में सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई है।

पायल ने अपने ट्वीट में तेलेगु चैनल को दिया एक इंटरव्यू का लिंक भी साझा किया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अनुराग कश्यप ने पहले अपनी पेंट की ज़िप खोली और फिर मेरी सलवार कमीज खोलकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। पायल ने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि अनुराग ने कहा था कि यह एक आम बात है और ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल जैसी एक्ट्रेसेस उनसे बस एक कॉल की दूरी पर है।

पायल के इस ट्वीट के बाद ट्वीटर पर अनुराग कश्यप को अरेस्ट करने की मांग उठने लगी है। कंगना रनौत ने भी अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी भी पायल को मदद का भरोसा दिलाया है। रेखा ने पायल से कहा है कि वह ये सारी जानकारी उन्हें मेल कर दें, जिसके बाद वह इस मामले की जाँच करेंगी।

शनिवार देर रात इस पूरे मामले में अनुराग कश्यप ने अपनी सफाई में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, “क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।” अंत में अनुराग कश्यप ने कहा कि आपकी अंग्रजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी मांगता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here