फैशन डिज़ाइन शरबरी दत्ता का निधन, बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

मशहूर फैशन डिज़ाइनर शरबरी दत्ता का निधन हो गया है। उनका शव कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट पर स्थित उनके घर के बाथरूम में संदिग्थ अवस्था में मिला है।

0
508

सुप्रसिद्ध फैशन डिज़ाइन शरबरी दत्ता (Sharbari Dutta) अपने आवास पर मृत पाई गई हैं। वह कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट स्थित घर में अकेली रहती थी। परिवार वालों का कहना है कि वह गुरूवार सुबह से ही किसी का फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद शाम को वह अपने घर के बाथरूम में मृत अवस्था में मिली। पुलिसवालों ने अप्राकृतिक कारण से मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

शरबरी की मौत का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन फैमिली डॉक्टर अमल भट्टाचार्य के मुताबिक उनकी कार्डिएक अरेस्ट से हुई है। शरबरी बहुत सारी दवाइयाँ भी ले रही थी। उनका शव बाथरूम से बरामद हुआ है और यही बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली भी है। शरबरी दत्ता 63 वर्ष की थी और एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर थी। उनके द्वारा डिज़ाइन किए गए कपड़े बंगाली फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने पहने हैं।

वह बंगाली कवि अजित दत्ता (Ajit Dutta) की बेटी थी। शरबरी का बेटा अमालीन दत्ता भी एक फैशन डिज़ाइनर ही है। उन्होंने प्रेसिंडेसी कॉलेज से अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई की थी और उसके बाद दर्शनशास्त्र में उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग की दुनिया में कदम रखा। शरबरी ने शून्या (Shunyaa) नाम का अपना एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया हुआ था। उनके निधन पर कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।

Image Source: Tweeted by @paoli_d

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here