दाँतों में कीड़ा लगने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मसूड़ों और दाँतों की सभी समस्या होगी दूर

यदि आपके दाँतों में कीड़ा लग गया है या उनमें किसी प्रकार की सड़न हो रही है तो हमारे द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खों से आपको जरूर लाभ मिलेगा।

0
718
tips for healthy teeth and gums in hindi

आज के समय में लोग अपनी सेहत और शरीर का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते। इसी खराब लाइफस्टाइल की वजह से कई बार हमें कुछ गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। दाँतों का सड़ना, उनमें कैविटी हो जाना या फिर कीड़े लग जाना भी एक ऐसी ही समस्या (oral care) है। रात को बिना कुल्ला और ब्रश किए सो जाना या फिर सुबह के समय ठीक से ब्रश ना करने के कारण दाँतों में सड़न होने लगती है और इसमें कीड़ा लग जाता है। एक बार यदि दाँतों में कीड़ा लग जाए तो फिर यह धीरे-धीरे दाँत अंदर से खोखला कर देता है, जिससे कैविटी होने का खतरा बढ़ जाता है।

समस्या अधिक होने पर किसी डेंटिस्ट के पास जाना ही सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। लेकिन यदि ऐसी समस्या की शुरूआत होने पर ही आप इसकी ओर ध्यान दें, तो इसके गंभीर परिणामों को रोक सकते है।

आज हम आपको दाँतों के कीड़ें दूर करने के कुछ आसान घरेलू नुस्खे बता रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने दाँतों की समस्या (oral care) दूर कर सकते हैं-

एलोवेरा जेल

Aloe Vera Benefits

एलोवेरा जेल में इस प्रकार के गुण पाए जाते है, जो दाँतों में मौजूद बैक्टेरिया को खत्म कर देते है। दाँतों में सड़न होने पर एलोवेरा जेल को दस मिनट तक दाँतों पर लगाए और फिर कुल्ला कर लें।

ब्लैक टी का करें सेवन

Black Tea Benefits

कुछ रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि ब्लैक टी के सेवन से मसूड़ें मजबूत होते हैं और यह दाँतों को सड़ने से भी बचाते हैं। दाँतों में कीड़ा लगने पर रोज़ाना ब्लैक-टी के सेवन से आपको जरूर फायदा होगा।

मुलेठी है प्राकृतिक औषधि

Mulethi Benefits

मुलेठी एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेद में किया जा रहा है। दाँतों में लगे कीड़ा लगने पर मुलेठी को पीस लें। अब कुछ बूंदे पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे अपने दाँतों पर लगाएं। कुछ देर लगे रहने के बाद कुल्ला कर लें।

लौंग के तेल

Clove Benefits

लौंग के तेल के इस्तेमाल से आपके दाँतों के दर्द में भी आराम मिलेगा और कीड़े लगने की समस्या भी दूर हो जाएगी। लौंग के तेल को दिन में दो बार रूई की मदद से कीड़े वाली जगह पर लगाएं। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा।

रोज़ाना करें दही का सेवन

रोज़ाना एक कटोरी दही का सेवन करने से आपको दाँतों और मसूड़ों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दही में अच्छी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। दाँतों में कीड़ा लगन पर दही का सेवन करने से आपको जरूर लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here