बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर चल रही बहस अब देश की संसद तक पहुंच चुकी है। जया बच्चन ने संसद में कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। अपने इस बयान के बाद जया सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए कंगना पर हमला बोला है। उर्मिला ने कहा कि कंगना पहले विक्टिम कार्ड खेलती हैं और जब वह उसमें हार गई तो वुमन कार्ड खेलना शुरू कर दिया।
उर्मिला ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टैक्स के पैसों से वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है, लेकिन ड्रग्स के मामले में उन्होंने अभी तक एक भी शख्स का नाम पुलिस को नहीं सौंपा है और कंगना यह सब बयानबाजी केवल बीजेपी से टिकट लेने के लिए कर रही हैं। इसके अलावा उर्मिला ने कहा कि क्या कंगना जानती हैं ड्रग्स की उत्पत्ति उनके हॉमटाउन हिमाचल प्रदेश से ही हुई है। उर्मिला के इस बयान के बाद कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया।
Kangana hits out at @UrmilaMatondkar over her remark on ‘BJP ticket’.
I don't have to work much to get a ticket: Kangana Ranaut (@KanganaTeam), Actor tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithKangana. pic.twitter.com/wrlzgr4zB7
— TIMES NOW (@TimesNow) September 16, 2020
कंगना ने इंटरव्यू के दौरान बेहद बेबाकी से उर्मिला पर पलटवार करते हुए कहा, “उर्मिला मातोंडकर एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। उन्होंने मेरे संघर्षों का मजाक उड़ाया हैं। वह अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती। वह कह रही हैं कि मैं टिकट के लिए बीजेपी को सपोर्ट कर रही हूँ। अगर उन्हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता? किसी को भी टिकट मिल सकता है।” इसके अलावा बीएमसी द्वारा अपने ऑफिस तोड़े जाने की बात पर कंगना ने कहा कि उस घटना के बाद ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मेरा रेप किया है।
I was in danger since I EXPOSED ‘drug racket’ … didn't say anything about Maharashtrians. BMC broke the lock of my house. I felt like I was raped after seeing this: Kangana Ranaut (@KanganaTeam), Actor tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithKangana. pic.twitter.com/R1yoOsHkUr
— TIMES NOW (@TimesNow) September 16, 2020