गुलाब के फूल को यदि इस धरती का सबसे सुंदर फूल कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। दोस्ती बढ़ाने से लेकर प्यार का इज़हार करने और सजावट तक, कई जगह गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब का फूल दिखने में जितना सुंदर होता है, उसकी महक भी उतनी ही मनमोहक होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि गुलाब का फूल एक प्राकृतिक औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। कई छोटी-बड़ी बीमारियों में गुलाब का फूल बेहद ही लाभकारी माना जाता है।
आइये गुलाब के फूल से होने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभ के बारे में जान लेते हैं-
- यदि आपके कान में दर्द है तो गुलाब के रस की कुछ बूंदे कान में डालने से आपको राहत मिलेगी।
- गुलाब के पौधे की जड़ साँप के ज़हर को कम करने में मदद करती है।
- पाइल्स की बीमारी में गुलाब के फूल एक बेहतरीन औषधि मानी जाती है। गुलाब की पत्तियों से बनी चाय के सेवन से बवासीर के दौरान आने वाले खून की समस्या में भी राहत मिलती है।
- चेचक की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के बिस्तर पर गुलाब के फूलों को पीसकर डाल दें। ऐसा करने से उसके जख्म बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।
- गर्मियों में गुलकंद का सेवन करने से वात्त-पित्त के मरीजों को फायदा होता है।
- यदि शरीर में कोई घाव या चोट लग गई है तो उस जगह पर गुलाब की पत्तियां लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
- सिरदर्द की समस्या होने पर गुलाब के फूलों का लेप बनाएं और उसे कुछ देर के लिए माथे पर लगा लें।
- गुलाब के फूलों की खुशबू से कामोत्तेजना में भी इजाफा होता है और इससे आप पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
- गुलकंद का नियमित सेवन करने से मुँह से बदबू आने और छालों की समस्या भी ठीक हो जाती है।
- गुलाब के पत्तों को पकाकर उसकी चाय पीने से कब्ज, अपच और भूख ना लगना जैसी पेट संबंधी समस्याओं में आराम मिलता है।