रिया के वकील का बयान, रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार, बोले, प्यार करना गुनाह है तो इसकी सजा भुगतेगी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने कहा है रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह प्यार का नतीजा भुगतेगी।

0
653

जब से सीबीआई के हाथों में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले का केस आया है, तब से लगातार इस मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब ड्रग्स मामले से भी जुड़ता नजर आ रहा है। एनसीबी ने सुबह ही रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचकर सम्मन दिया था डेथ केस में अब तक सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित जैद विरात्रा, शोभित चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसके बाद आज रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने कहा, “रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह इस प्यार का नतीजा भुगतेगी। वह निर्दोष है इसलिए उसने बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीपी का सामना किया लेकिन किसी अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया।”

वहीं दूसरी तरफ शोविक को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया गया है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। NCB ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन अदालत ने केवल 4 दिन की रिमांड दी है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा बताते हैं, “जो कोर्ट में रिमांड पेपर जमा हुआ था। वह सबूत के आधार पर था केवल बॉलीवुड ही हमारा टारगेट नहीं है। जो भी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here